जिले के डीपीएलआर के निदेशक मेनका शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पंचायत क्षेत्र का दौरा कर पीडीएस दुकान, प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नर्रा एवं थानु महतो के आम बागवानी का निरीक्षण किया। दौरें में उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी ईश्वर दयाल महतो, एई राजकिशोर महतो, प्रखंड बीपीओ दीपक कुमार महतो, मुखिया....