पाकुड़: पाकुड़ का कीर्तिमान: राष्ट्रीय मंच पर पाकुड़ जिला को मिला द्वितीय स्थान #pakur #jharkhand #india
Pakaur, Pakur | Oct 10, 2025 नीति आयोग की ओर से आयोजित “Use Case for NITI for State” प्रतियोगिता में फाइनेंसियल इन्क्लूजन एवं स्किल डेवलपमेंट श्रेणी में पाकुड़ जिला को पूरे देश में द्वितीय स्थान मिला है। यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का क्षण बन गई है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त मनीष कुमार को 9 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में आयोजित हुआ।