ओरमांझी: बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी के ऊपर मिला अज्ञात युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
बूटी मोड़ स्थित पानी टंकी के ऊपर सोमवार सुबह करीब दस बजे अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। अज्ञात युवती का शव बरामद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव फेंका गया है। फिलहाल FSL और डॉग स्कॉट की टीम मामले की जांच करने पहुंची हैं। सिटी एसपी पारस राणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।