मालपुरा: मालपुरा बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचा पालिका का दस्ता, विवाद के कारण लौटा बेरंग
Malpura, Tonk | Nov 4, 2025 मालपुरा बस स्टैंड के बाहर मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका के दस्ते को भारी विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा आज मंगलवार की सुबह 8:00 बजे जब पालिका का दस्ता मौके पर पहुंचा तो उक्त भूखन पर मालिकाना हक़ को लेकर हो गया विवाद मौके पर काबिज व्यक्ति ने हक जमा रहे व्यक्ति पर कूट रचित दस्तावेज तैयार करवाने का लगाया आरोप