सीमलवाड़ा: धंबोला पुलिस ने सूने घर से सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी हुए जेवर भी बरामद
डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंबोईया गांव में एक सुने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने घर के ताले तोड़कर सोने- चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। मामले में पुलिस ने आरोपी का कब्जे से चोरी हुए जेवर बरामद कर लिए हैं वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है।