घोरावल: लोढ़ी स्थित वृद्धा आश्रम में DM ने बुजुर्गों के साथ मनाई दीपावली
सोनभद्र में DM BN सिंह रविवार दोपहर 12 बजे लोढ़ी स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध माताओं, बुजुर्गों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया इस दौरान DM ने वृद्ध माताओं, बुजुर्गों को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल फूल, स्वेटर, साल, उपहार आदि वितरित कर उनसे वार्तालाप करते हुए कुशल छेम पूछा और उनके बारे में जानकारी लिया इस दौरान DM ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण