डेहर: तहसीलदार सुंदरनगर ने दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट के बच्चों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई और पटाखे किए भेंट
Dehar, Mandi | Oct 19, 2025 तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने दिवाली के पावन अवसर पर रविवार दोपहर 1 बजे दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर का दौरा किया। उन्होंने यहां रह रहे बच्चों को मिठाई और पटाखे वितरित किए तथा सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।अंकित शर्मा ने बच्चों के साथ त्योहार की खुशियां साझा करते हुए कहा कि दिवाली प्रेम, प्रकाश और अपनत्व का पर्व है साथ मिलकर मनाना चाहिए।