खजौली: खजौली प्रखंड की भकुआ पंचायत के वार्ड 9 के कासमा, भकुआ हटिया समेत कई गांवों में घुसा कमला नदी का बाढ़ का पानी
खजौली प्रखंड की भकुआ पंचायत के वार्ड 9 के कासमा, भकुआ हटिया सहित कई गांवों में कमला नदी का बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हथिया नक्षत्र में नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण कमला नदी में अचानक बाढ़ आ गई है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे नदी के तट पर बसे कई वार्डों में पानी भर गया है।