वाराणसी पहुंचे विदेशी मेहमान, गंगा घाटों पर साइबेरियन पक्षियों की चहक से गूंज उठा घाट
वाराणसी। गंगा के घाटों पर विदेशी पक्षियों का आगमन हो गया है। इस दौरान वाराणसी की घाटों पर साइबेरियन पक्षियों की चहक से गूंज रहा है। लोगों को यह साइबेरियन पक्षी भा रही हैं, लोग अपने हाथों से इन पक्षियों को दाना खिला रहे हैं। यह पक्षियों हाथों से दाना लेकर उड़ जा रही है।