हाजीपुर: हथसारगंज में नदी किनारे चारा लाने गए व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी
हथसारगंज वार्ड नंबर एक गंडक नदी किनारे पशु के लिए चारा लाने गए किसान का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।