गौरिहार: घूर पंचायत में CC रोड निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार, गुणवत्ता विहीन कार्य पर ग्रामीणों का विरोध #jansamasya
गौरिहार जनपद पंचायत की घूर ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में घटिया सामग्री और भारी अनियमितता मिली है। ग्रामीणों के अनुसार, 8 इंच की जगह केवल 4 इंच मोटी सड़क डाली जा रही है, और इसमें मिट्टी मिली रेत का इस्तेमाल हो रहा है। जनपद पंचायत सीईओ ने बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे जाँच और गुणवत्ताहीन कार्य को निरस्त करने का आश्वासन दिया है।