पातेपुर: पातेपुर के बहुआरा में लो वोल्टेज से परेशान मुस्लिम टोला के लोगों का प्रदर्शन, विभाग व विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बहुआरा पंचायत के मुस्लिम टोला में बिजली के लो वोल्टेज से लोग परेशान है। लोगों ने शनिवार की शाम पांच बजे के करीब बहुआरा चौक के पास सड़क जाम कर बिजली विभाग एवं भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने विधायक एवं सांसद पर पंचायत के लोगों के साथ दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है।