गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: मंगलागौरी मंदिर के पास अनियंत्रित टोटो चालक ने गिराया सामान, लोगों ने की पिटाई
गया के मंगलागौरी मंदिर के समीप तेज रफ्तार टोटो अचानक अनियंत्रित हो गया।पितृपक्ष मेला को लेकर मंगलागौरी सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर तीर्थयात्रियों की भीड़ है।ऐसे में टोटो चालक के द्वारा तेज रफ्तार चलाया गया।जिससे सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति का दूध गिर गया। जिसके बाद टोटो चालक की सोमवार की दोपहर 3 बजे जमकर पिटाई कर दी गई।