पेण्ड्रा रोड गौरेला: सड़क किनारे खून से लथपथ युवक को परिजन इलाज के लिए गौरेला जिला अस्पताल लाए
कोरबा जिले के पसान थाना के रहने वाले अभय मरावी पिता पान सिंह जो कल शाम को घर से अपने दोस्तों के साथ निकला और पूरी रात घर नहीं आया तो सुबह परिजनों ने पता लगाया तो जानकारी मिली कि माटिनदाई चौरा के पास सड़क किनारे अभय पड़ा हुआ था और उसके सिर में गंभीर चोट थी जिसके बाद परिजन अभय को लेकर गौरेला जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है ।