सलोन: परशदेपुर पुलिस चौकी से अठेहा मार्ग पर निनावा के पास सड़क किनारे खड़े टैंकरों से लगा जाम, एंबुलेंस फंसी, वीडियो वायरल
डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर पुलिस चौकी से अठेहा मार्ग पर निनावा की पानी की टंकी के पास सड़क किनारे टैंकरों के खड़े होने से लगा जाम में एम्बुलेंस फंसी । 16:10:2025 को 11:30 सुबह से अठेहा मार्ग पर निनावा पानी की टंकी के पास सड़क किनारे खड़े टैंकरों के कारण आए दिन लगता है जाम। फिरहाल जाम के कारण एक एंबुलेंस घंटो जाम में फंसी रही। जिसका वीडियो हुआ वायरल।