रावटी स्थित बालिका छात्रावास में वर्षों से कार्यरत रसोईन व सफाई कर्मी तीन महिलाओं को बिना किसी लिखित सूचना के कार्य से हटाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि वे वर्ष 2007 से ईमानदारीपूर्वक सेवाएं दे रही थीं, इसके बावजूद छात्रावास वार्डन व समूह अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर उन्हें मौखिक रूप से काम पर नहीं आने दिया जा रहा है।