नवाबगंज: बीड़ी से लगी आग में तीन बीघा गन्ना व यूकेलिप्टस जल गए, किसान को हुआ भारी नुकसान, पुलिस जांच में जुटी
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के निरंदपुर गांव में बीड़ी पीकर माचिस फेंकने से खेतों में आग लग गई। इसमें रामदुलारे कश्यप के तीन बीघा गन्ने की फसल व यूकेलिप्टस के पेड़ जलकर खाक हो गए। आरोप है कि कुछ लोग नदी किनारे मछली पकड़ते समय लापरवाही कर गए। किसान ने मुआवजे की मांग की है, पुलिस जांच कर रही है।