सहारनपुर: निगम कर रहा 850 बड़े बकायादारों की कुर्की की तैयारी, साढ़े छह लाख किराया जमा न करने पर निगम ने की पांच दुकानें सील
नगर निगम ने अपना वसूली अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान गुरुद्धारा रोड पर नगर निगम द्वारा किराया जमा न करने पर अपने ही पांच किरायेदारों की पांच दुकानों को सील गुरूवार शाम 5:00 बजे कर दिया गया। उधर 850 बडे़े बकायादारों की कुर्की की तैयारी की जा रही है। बकायादारों को डिमाण्ड नोटिस भेजे गए हैं।