आंवला: आंवला-करेंगी के बीच फाटक 13बी पर रेल पथ मरम्मत, 20 सितंबर तक सड़क यातायात रहेगा पूरी तरह बंद
Aonla, Bareilly | Sep 18, 2025 आंवला में रेलवे फाटक संख्या 13बी पर रेल पथ की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन के द्वारा एसडीएम के लिए गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे भेजे गए पत्र में बताया गया है कि यह मरम्मत कार्य बरेली-चंदौसी सेक्शन में आंवला से करेंगी के बीच होगा, जिसके लिए 20 सितंबर 2025 की शाम 6 बजे तक मार्ग बंद रहेगा।