बारां: सांधी धर्मशाला, कोटा में श्रीपार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कोयला के युवाओं ने किया रक्तदान
Baran, Baran | Sep 17, 2025 मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान अमृत महोत्सव 2025 श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर सांधी धर्मशाला नया पुरा कोटा में आयोजित किया जिसमे कोयला कस्बे के युवाओं ने रक्तदान किया ।जिसमे प्रवीण गौतम सरपंच कोयला पंचायत कविश जैन गोविन्द रायका बालमुकंद लोधा गोविन्द लोधा आशु तामड धर्मवीर पंकज वसीम शेख आदि ने रक्तदान किया।