फरीदाबाद: कार का शीशा तोड़ चोर उड़ाया 12 लाख से भरा बैग, कंपनी के बाहर खड़ी थी गाड़ी
#FaridabadNews #Sector24 #gbntoday
फरीदाबाद के सेक्टर 24 में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। एक चोर ने कंपनी के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर 12 लाख रुपये से भरा बैग पार कर लिया। बैग कार की पिछली सीट पर रखा हुआ था और घटना के वक्त कार सड़क किनारे खड़ी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। #gbntoday #FaridabadNews #Sector24 #CarTheft #CashLoot #12LakhRobbery #HaryanaNews #CrimeAlert #CarGlassBreak #TheftInBroadDaylight #PoliceInvestigation #GBNToday #BreakingCrime #UrbanCrime