केराकत: केराकत के मुर्की गांव में बाहरी लोगों के बसने को लेकर दिया गया जांच का आदेश
केराकत के मुर्की गांव के गुलज़ार नगर मजरे में लगभग 200 संदिग्ध लोगों के बसने की खबर ने प्रशासन में हलचल मचा दी है। सोमवार की सायं करीब 4 बजे स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधान, तहसीलदार और लेखपाल की मिलीभगत से ये लोग डेढ़ दशकों से गांव में रह रहे हैं