श्रीमाधोपुर: राजकीय उप जिला अस्पताल में लपका गिरोह सक्रिय, मरीजों से छीन रहे जांच की पर्चियां, पीएमओ ने दिए कार्रवाई के आदेश
राजकीय उप जिला अस्पताल में लपका गिरोह सक्रिय, मरीजों के हाथों से छीन रहे जांच की पर्चियां, पीएमओ ने दिए कार्रवाई के आदेश रींगस के राजकीय उप जिला अस्पताल में इन दिनों लपका गिरोह सक्रिय है जो अस्पताल आने वाले मरीजों के हाथों से जांच की पर्चियां छीन कर निजी लैबों पर जांच के लिए दबाव बनाते हैं। मरीजों और उनके परिजनों को भीड़ से बचाकर सीधे डॉक्टर को दिखाने का झा