अलीराजपुर: नगर के मध्य पाले के समीप सूने मकान में हुई चोरी, चारभुजा नाथ दर्शन करने गया हुआ था पीड़ित परिवार
अलीराजपुर नगर के मध्य पाले के समीप सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि में चोरों ने एक सुने मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार परिवार चारभुजा दर्शन के लिए गया हुआ था तभी चोरों ने घर में घुसकर घर में रखी 3 तिजोरी को तोड़कर नगदी और सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया परिवार के मनीष पूत्र दिनेश सोमानी ने बताया कि सोमवार को पूरा परिवार चारभुजा नाथ दर्शन के लिए गए थे