बिलासपुर जिले के रतनपुर कोरबा नेशनल हाईवे में आज मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे। दर्री पारा बाईपास के पास ये घटना हुई। एक यात्री बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए है। इनमें 5 यात्रियों को गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।