महमूदाबाद: हुसैनपुर रुसहान पुल के बीच शारदा सहायक नहर पटरी पर असलहे के बल पर लूट, देर शाम नृतकी महिलाओं के संग हुई वारदात
थाना सदरपुर क्षेत्र के रविवार रात असला दरी बदमाशों ने नहर पटरी के बीच में पेड़ डालकर डांसरों से लाखों के जेवरात लूट लिए। यह वारदात हुसैनपुर रूसहन पुल के बीच हुई, सरिया के बृजवासी मंडी क्षेत्र की चार नृत्य की महिलाएं रूसहन गांव आयोजित कार्यक्रम में जा रही थी। असलहाधारी बदमाशों के द्वारा उनके जेवरात और मोबाइल छीन लिया गया।