लखनपुर: लखनपुर थानाक्षेत्र से 18 वर्षीय युवती को काम दिलाने का झांसा देकर उज्जैन में ढाई लाख रुपए में बेचा गया
लखनपुर थाना क्षेत्र से मानव तस्करी का मामला सामने आया है। जहां 18 वर्षीय युवती को अंबिकापुर में काम दिलाने का झांसा देकर ट्रेन से ले जाकर मध्य प्रदेश के उज्जैन में ढाई लाख रुपए में भेज दिया गया और एक सप्ताह तक घर में बंधक बना कर रखा गया। लखनपुर थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।