जावरा: पति-पत्नी में विवाद, पत्नी पहुंची थाने, मामला दर्ज, पुलिस जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 26, 2025 बडावदा पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षा के जैसी कुमावत से आज बुधवार दिनांक 26 नवंबर को समय शाम के 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक पवित्राबाई पति अमरसिंह चंद्रवंशी जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम तलावली ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि मेरे पति ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे मैंने नहीं दिए तो इसी बात को लेकर मेरे साथ लकड़ी से मारपीट की।मामला दर्ज जांच जारी।