जंगली हाथी का शिकार बना डाड़ी का अमोल घाटो ओपी थाना क्षेत्र सारुबेड़ा गांव में जंगली हाथियों के कहर का शिकार डाड़ी के निवासी अमोल कुमार महतो पिता महेंद्र महतो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी हैं। बताया जाता हैं कि इसके अलावे एक सुरक्षाकर्मी और दो महिलाओं को भी हाथियों ने विभिन्न समय में कुचलकर मार डाला है, हाथियों का झुंड 40 के करीब है।