केकड़ी: केकड़ी में 80 लाख की सड़क डेढ़ साल में टूटी, गारंटी अवधि में जगह-जगह गहरे गड्ढे, ठेकेदार पर लग रहे आरोप
Kekri, Ajmer | Nov 2, 2025 केकड़ी में पुराने कोटा रोड पर 80 लाख रुपए की लागत से बनी दो किलोमीटर लंबी सड़क डेढ़ साल में ही क्षतिग्रस्त हो गई है।यह सड़क पांच साल की गारंटी अवधि के तहत बनी थी,लेकिन निर्माण के डेढ़ साल में ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।रविवार शाम 5 बजे तक भी सड़क पर जगह जगह गहरे गड्ढे बने हुए थे,खराब सड़क से आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।