भिंड नगर: जामना रोड पर दबंगों द्वारा युवक की बेल्ट से मारपीट
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामना रोड पर दबंगो ने युबक़ की बेल्ट से मारपीट कर दी।दरअसल मंगलबार की रोज सुबह करीब 10 बजे राकेश नामक युबक़ ओर पड़ोस में रहने बाले दबंगो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को मामले को शांत करा दिया जिसके बाद राकेश नामक युबक़ डॉक्टर के पास क्लीनिक पर दवा लेने के लिए जा रहा था तभी रास्ते मे दबंगो ने