खनियाधाना: पहाड़ाखुर्द गांव में पत्रकारों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, मायापुर थाने में मामला दर्ज
जिले के मायापुर थाने अंतर्गत का मामला है सुचनाकर्ता जयकुमार झा पुत्र रामरतन झा उम्र 35 साल निवासी ग्राम अकाझिरी थाना रन्नौद हम राह अपने पत्रकार साथी प्रदीप जैन, अफजल शाह, प्रवीण मिश्रा के उपस्थि त थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि हम लोग दैनिक पत्रिका के पत्रकार हैं आज सोमवार के दोपहर करीब 1 बजे मैं ग्राम पहाडाखुर्द में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के पास कवरेज