चाईबासा: बायपास में नो इंट्री लागू करने और आंदोलनकारियों को बरी करने की मांग लेकर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की डीसी से मिले
टाटा कॉलेज बायपास में नो इंट्री लागू करने एवं आंदोलनकारियों को बिना शर्त केस से बरी करने को लेकर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मंगलवार दिन के तीन बजे जिला समाहरणालय में पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी चंदन कुमार से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।