संपतचक: गौरीचक पुलिस ने कमरजी से चोरी की पिकअप वैन बरामद की, एक आरोपी गिरफ्तार
पटना जिले के गौरीचक थाना की पुलिस की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम यह रहा कि बीते 2 सितंबर की रात थाना क्षेत्र के कंसारी पुल के पास से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई एक पिकअप वैन BRO1 GD 7945 को थाना क्षेत्र के कमरजी से बरामद किया।इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह जयपुर राजस्थान का रहने वाला बताया गया।