कैराना: शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना आई सामने, कैराना कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी
कैराना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत की। बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसे शादी का झांसा दिया गया। आरोप है कि इसी बहाने आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे शादी के नाम पर टरकाता रहा। जब उसने शादी के लिए कहा, तो मना कर दी।