परसवाड़ा: ढूटी जलाशय में डूबा मछुआरा, तेज बहाव के कारण वृद्ध नहीं मिला, सोमवार को फिर होगी खोज
लामता थाना क्षेत्र के ग्राम ढूटी से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नदी पर बना ब्रिटिशकालीन ढूटी जलाशय में मछली पकड़ते समय एक मछुआरा पानी में डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से खोजबीन गई, लेकिन शाम तक पता नहीं चल पाया। रविवार को ग्राम ढूटी निवासी शिवा पिता मेहतर 60 वर्ष मछली पकडऩे के लिए ढूटी जलाशय गया था तभी डूब गया।