दरभंगा: दरभंगा नगर निगम में हंगामा, उप महापौर नाजिया हसन की धमकी का वीडियो वायरल, पार्षदों ने कार्रवाई की मांग की
दरभंगा नगर निगम में 20 सितंबर को हुई स्थाई समिति की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ वार्ड संख्या 25 के पार्षद जो स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी हैं उन्होंने निगम की योजनाओं में हो रहे लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त से सवाल किया लेकिन पार्षद का सवाल सुनते ही उप महापौर नाजिया हसन आग बबूला हो गई और पार्षद को तमीज से बोलने की नसीहत देते हुए धमकी दी की चप्पल से मारूंगी।