थाना से सिविल लाइन में डीएम एसपी ने बच्चों के खेल को देखकर हैरान हो गए डीएम एसपी ने कहा कि जो बच्चे मोबाइल की लत में लगे थे गेम इत्यादि खेलते थे अब सीधे ग्राउंड पर खेल रहे हैं थाना आवासीय परिसर में थानेदार ने जो ग्राउंड बनवाया है उसमें बच्चे सीधे फिजिकल तौर पर खेल रहे हैं इससे सकारात्मक की तरफ बच्चे बढ़ रहे हैं यह तस्वीर शनिवार की दोपहर दो बजे की है।