पाली: बंट प्रीमियर लीग का समापन, रजौरा की टीम ने बंट को 90 रनों से हराकर फाइनल जीता
Pali, Lalitpur | Dec 27, 2025 ग्राम बंट स्थित विंध्याचल स्टेडियम में अजय पटेल की अध्यक्षता में बंट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जहां शनिवार को समापन के दौरान रजौरा एवं बंट की टीम के बीच आयोजित मैच के दौरान रजौरा की टीम ने बंट की टीम को लगभग 90 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। वही मैन ऑफ द मैच बिट्टू रावत एवं मैन ऑफ द सीरीज मंगल कबूतर को किया गया।