अरथूना: रेयाना गांव में अवैध धूम्रपान बेचने पर अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेयाना गांव में स्कुल के पास अवैध रूप से धूम्रपान बेचने पर अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई की हे। गुरुवार 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार और अरथूना थाना पुलिस ने अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने पर धूम्रपान अधिनियम के तहत कांतिलाल के खिलाफ कार्रवाई की हे।