पाली: राजेंद्र नगर विस्तार मेफंदे पर लटकी मिली 2 बच्चों की मां, भाई ने कहा- पति से परेशान होकर उठाया यह कदम
Pali, Pali | Sep 15, 2025 29 साल की विवाहिता की बॉडी उसके घर में कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद विवाहिता ने यह कदम उठाया। उसके भाई का आरोप है कि पति से परेशान होकर उसकी बहन ने यह कदम उठाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।