चित्तौड़गढ़: अफीम फैक्ट्री के मॉर्फिन रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराने से चित्तौड़गढ़ के 1500 से अधिक काश्तकार लाइसेंस से रह गए वंचित
केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा वर्ष 2025- 26 की पॉलिसी में मॉर्फिन प्रतिशत में रियायत का अफीम काश्तकारों को लाभ नहीं मिल पाया. कारण यह है कि 1999 से लेकर अब तक कौन-कौन से काश्तकारों का लाइसेंस घटिया अफीम के कारण रुक गया और उनकी औसत क्या थी? अफीम फैक्ट्री नीमच और गाजीपुर द्वारा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया. किसान तो दूर की बात, विभाग को.....