सुठालिया: सुठालिया क्षेत्र के सिलखेड़ा पहुंचे राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार, पगड़ी रस्म कार्यक्रम में हुए शामिल
ब्यावर विधायक राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार सुठालिया क्षेत्र के सिलखेड़ा गांव में पहुंचे। शनिवार शाम 4 बजे दिवंगत रामचरण जी की को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के साथ बैठकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की इस दौरान में पगड़ी रश्म कार्यक्रम में भी शामिल हुए।