बाली: अवैध हथियार से फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने शहर में पैदल घुमाया
सुमेरपुरअवैध हथियार से फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने घुमाया शहर में पैदल सुमेरपुर के सलोदरिया गांव में अपने ही दोस्त पुष्पेंद्र सिंह पर फायर करने के मामले में शिवगंज के बड़ागांव निवासी राजवीर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस ने सुमेरपुर शहर में घुमाया पैदल पाली एसपी आदर्श सिंधु के अनुसार अपराधियों में भैसआमजन में हो विश्वास