तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारी अवर अभियंता राज्य मौर्य की नेतृत्व में आज दिन बुधवार समय लगभग 12:00 बजे विद्युत टीम के साथ पंचरौली वह मौलाबाद हटा पुरवा गांव में दौरा किया उपभोक्ताओं को ब्याज व मूलधन पर की छूट की योजना की जानकारी दी उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करने का आग्रह किया है