कुंडा: बाघराय के गलगली गांव में घर में घुसा कोबरा, सर्प मित्र कृष्ण कुमार ने उसे सुरक्षित पकड़ा
गलगली बाघराय निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला के घर में मंगलवार शाम 5 बजे कोबरा सांप निकला। सूचना पर तुरंत पहुंचे सर्प मित्र कृष्ण कुमार ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर डिब्बे में कैद किया। उसे सुरक्षित जँगल में छोड़ दिया। उन्होंने अपील की कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक न करें, बल्कि तुरंत अस्पताल पहुंचें।