खुरई: बरोदिया नौनगर में हत्या के प्रयास में पिता व 6 बेटों सहित 9 को 4-4 साल की सजा, एक आरोपी की हो चुकी है हत्या
Khurai, Sagar | Dec 1, 2025 बरोदिया नौनगर में 23मई 21 को शब्बीर कुरैशी और उसके 6 बेटों सहित विष्णु अहिरवार व उसके चाचा राजेंद्र ने खेत से लौट रहे विक्रम सिंह,लक्ष्मण व बलवंत की बाइक में लात मारकर गिराया और जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से गोली चला दी जो किसी को नहीं लगी,सभी ने तीनों को लाठियों से बुरी तरह से मारपीट कर दी,तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवा शाम 7बजे सभी को सुनाई सजा