गोहद: गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन ने सूर्या रोशनी लिमिटेड (लाइटिंग डिवीजन) मालनपुर का किया दौरा
Gohad, Bhind | Sep 20, 2025 गुरुकुल ड्रीम फाऊंडेशन द्वारा शनिवार को लगभग 3:00 बजे सूर्या रोशनी लिमिटेड (लाइटिंग डिवीजन) मालनपुर में विजिट किया गया।जिसका उद्देश्य कॉलेज के ग्रेजुएट छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं की जानकारी देना, एवं व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना था।इस दौरान ग्लास प्लांट,एलइडी बल्ब एवं बैटन निर्माण प्रक्रिया तथा फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी।