बैसि: पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में 25 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात अरशद उर्फ कलुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Baisi, Purnia | Dec 21, 2024 बायसी थाना क्षेत्र के चरैया चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हत्या का आरोपी 25 हजार रुपये का इनामी कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरैया चौक के समीप दोपहर तीन बजे गस्ती के वाहन चेकिंग के क्रम में 25 हजार रुपया का इनामी कुख्यात को अरसद उर्फ कलुआ को गिरफ्तार किया गया है। कांड संख्या 427/23 मैं हत्या आरोपी है