अम्ब: चिंतपूर्णी में विकास कार्यों के लिए 21 करोड़ की मिली मंजूरी, अंब में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बबलू ने की बात
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने विश्राम गृह अंब में रविवार को क्षेत्र के पात्र परिवारों को 11.50 लाख रुपए की राहत राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं और जरूरतों के समाधान में प्रतिबद्ध है। इसी सप्ताह क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लगभग 21 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।